'कलंक' फिल्म से आलिया भट्ट के डायलॉग के ज़रिए, ड्रग्स छोड़ने का मैसेज दे रही है राजस्थान पुलिस !

    'कलंक' फिल्म से आलिया भट्ट के डायलॉग के ज़रिए, ड्रग्स छोड़ने का मैसेज दे रही है राजस्थान पुलिस !

    बॉलीवुड और पुलिस का कनेक्शन बहुत पुराना और मज़बूत है। जहाँ बॉलीवुड में पुलिस वालों पर एक से एक बेहतरीन फ़िल्में बनती रहती हैं, वहीँ आजकल पुलिस बॉलीवुड के ज़रिए सोसाइटी को नए-नए मैसेज भेजती रहती है।

    दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के बॉलीवुड मीम्स देखने के बाद, अब राजस्थान पुलिस ने भी मीम्स का एक मजेदार इस्तेमाल किया है। उन्होंने फिल्म ‘कलंक’ के टीज़र से आलिया भट्ट के डायलॉग ‘हमसे ज्यादा बर्बाद कोई नहीं’ को एक अच्छा मैसेज देने के लिए यूज़ किया है।

    राजस्थान पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या आप ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे चुरा रहे हैं ? अगर हां, तो चोरी करने और नशेड़ी होने का कलंक (#Kalank) आपकी खुशियां छीन लेगा। ड्रग्स का उपभोग बंद करें, वर्ना वो आपका उपभोग कर लेंगे’।

    आलिया भट्ट का ये मीम पहले से ही इन्टरनेट पर काफी पॉपुलर हो रहा था। लेकिन एक अच्छे मैसेज के लिए मीम का इस्तेमालकरना लोगों को काफी भा रहा है। ‘कलंक’ फिल्म के ही एक्टर वरुण धवन ने भी राजस्थान पुलिस का ये ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘ड्रग्स को ना कहें’।