संजय दत्त की बायोपिक पर बोले राजकुमार हिरानी

    संजय दत्त की बायोपिक पर बोले राजकुमार हिरानी

    राजकुमार हिरानी और संजय दत्त  बॉलीवुड को ‘मुन्नाभाई’ जैसी कॉमेडी सीरीज दी हैं। इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में दोस्ती की मिसाल है। उनका बांड उनकी ओन स्क्रीन केमिस्ट्री से ज्यादा अच्छा है इसलिए हाल ही में हिरानी ने कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म जो कि संजय दत्त की बायोपिक है, उनके दोस्त को पुब्लिकाइस या प्रमोट करने का जरिया नहीं है। 

    56 वर्षीय संजय दत्त 1993 के मुंबई ब्लास्ट में गैरकानूनी ढंग से हथियारों को रखने के जुर्म में 42 महीनो के लिए पुणे के यरवदा जेल में हैं। इस बीच हिरानी ने बॉलीवुड अभिनेता पर बायोपिक बनाने का निर्णय लिया है। रणबीर कपूर को फिल्म जिसका टाइटल अबतक निश्चित नहीं किया गया है में लीड रोल निभाएंगे। 

    फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्मकार ने कहा, "मैं फिल्म बनाने के लिए बहुत वक़्त लेता हूँ। मैं अपने दोस्त का प्रचार नहीं करूँगा। जब उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बताया तब मैने कहा कि मुझे यह दुनियां समझ नहीं आती जब तक मुझे स्टोरी नहीं सुन लेता। जब पहली बार मैने उनकी कहानी सुनी थी मुझे वह एंगेजिंग गी। यही कारण है कि में यह फिल्म बनाने जा रहा हूँ और में उन्हें वैसे ही दिखाउंगा जैसे वह हैं।"

    ‘पीके’ के निर्देशक ने बताया कि दत्त की जिंदगी बहुत दिलचस्प है। उन्होंने कहा, "इसमें बहुत से एलिमेंट्स हैं यह पिता और बेटे के रिश्ते के ऊपर है। इसमें मजाक और हौसला है। में अच्छी कहानियों में इन्वॉल्व होता हूँ तो जब मैं कुछ लिख रहा था तब मेरे दिमाग में यह आया और मैने सोचा कि यह कितनी अच्छी स्टोरी है।   

    उन्होंने आगे बताया, "हम संजू की 17 साल से अबतक की जिंदगी दिखा रहे हैं जव वे 55 के हैं। तो संजू यह प्ले नहीं कर सकते हैं। हमें एक एक्टर की जरुरत थी जो कि स्टार की तरह दीखता हो और अच्छा एक्टर हो और जो वजन बढ़ा सके और उनकी तरह दिख सके। रणबीर फैंटास्टिक एक्टर हैं। वह बड़े हो चुके हैं और संजू को भी जानते हैं। 

    संजय दत्त की बायोपिक पर बोले राजकुमार हिरानी

    Source: dnaindia.com