अक्षय की फिल्म 2.0 ने रिलीज़ से पहले ही तोड़ा बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड !
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 भारत में बनने वाली पहले सबसे महंगी फिल्म है। ये फिल्म साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। इस फिल्म को 543 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' के रिकार्ड्स को तोड़ेगी। और लगता है कि ऐसा हो भी सकता है। 2.0 ने अपनी रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म 2.0 इस महीने 29 तारिख को रिलीज़ होनी है और इस फिल्म का प्री-रिलीज़ कलेक्शन 120 करोड़ रुपये हो चुका है। इसी के साथ ये पहली तमिल फिल्म बन गयी है, जिसने रिलीज़ से पहले 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ये फिल्म दुनियाभर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है, जिसमें से 7500 स्क्रीन्स भारत के और 2500 स्क्रीन्स विदेश के होंगे। इसी के साथ फिल्म 2.0 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाहुबली 2 दुनियाभर के 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म 2.0 को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है और इसका रनटाइम 2 घंटे 28 मिनट होगा। इसी के साथ ये डायरेक्टर एस शंकर की पहली सबसे छोटी फीचर फिल्म बन गयी है। उनकी पिछली फिल्म रोबोट का रनटाइम 2 घंटे 47 मिनट था। इसके अलावा ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे पूरी तरह से 3D में शूट किया गया है।