राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म है युवाओं पर आधारित

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म है युवाओं पर आधारित

    ‘रंग दे बसंती’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक बार फिर 'लफंडर' नामक युवाओं पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट 3 सालों में निर्देशक द्वारा लिखी गई थी। मुंबई मिरर को उन्होंने बताया, "’मिर्ज़िया’ के बाद तुरंत मेरे प्रोडक्शन हाउस द्वारा तीन फ़िल्में शुरू की जाएंगी जिसमें से एक का निर्देशन में करूँगा। यह आज के कॉम्पिटिटिव इको सिस्टम और उससे डील करते युथ पर आधारित है।"

    स्क्रिप्ट में देरी होने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू करना चाहते थे पर उनके अनुसार उनकी सबसे बड़ी आलोचक उनकी पत्नी ने उस फैसले के साथ नहीं थी। उन्होंने खुलासा किया, "मेरी सभी फिल्मों के लिए वे हांमी भरती हैं। वह मुझे हमेशा बताती हैं जब मेरी स्क्रिप्ट को अधिक वक़्त की जरूरत होती है। जब मैं इससे फ़्रस्टेटेड हो गया था और उससे कहा कि मुझे शूटिंग शुरू करनी है तब उन्होंने कहा, मुझे छुट्टी पर जाने की जरुरत है न कि सेट पर और मुझे खाना बनाने को कहा जो कि मुझे बहुत पसंद है। जब मैं किचन में होता हूँ मैं सबकुछ भूल जाता हूँ।"

    ना सिर्फ उनकी पत्नी पर उनकी बेटी भी फिल्म में उनका साथ देती हैं। राकेश ने कहा, "मैने लफंडर की स्क्रिप्ट अपनी 16 साल की बेटी को पढ़ने के लिए दी क्योंकि मुझे एक युवा की राय जननी थी। यह एक लड़की के नज़रिए से बताई जाने वाली कमिंग ऑफ़ ऐज स्टोरी है। उसे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई।"    

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म है युवाओं पर आधारित

    Source: townnews.com