राम गोपाल वर्मा लेकर आएंगे 'संजू: द रियल स्टोरी', दिखाएंगे संजय दत्त की असली कहानी !

    राम गोपाल वर्मा लेकर आएंगे 'संजू: द रियल स्टोरी', दिखाएंगे संजय दत्त की असली कहानी !

    बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को ‘बॉलीवुड का पहला बैड बॉय’ कहा जाता है। उनकी जिंदगी में इतने सारे विवाद रहे हैं कि हर कोई उनकी जिंदगी के बारे में जानने को बहुत उत्सुक रहता है। यही वजह है कि जब संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज़ हुई तो इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल्स में लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। ‘संजू’ में संजय दत्त का रोल करने वाले रणबीर कपूर की बहुत तारीफ़ हुई।

    लेकिन ‘संजू’ को लेकर बहुत से लोगों की ये शिकायत रही कि इसमें संजय की जिंदगी से जुड़े सबसे बड़े विवाद, यानी 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के सम्बन्ध में संजय की गिरफ्तारी, को नहीं दिखाया गया है। बहुत से लोगों ने कहा कि ये फिल्म संजय की छवि सुधारने की कोशिश है। 

    अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गैंगस्टर-ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा संजय दत्त की जिंदगी पर एक ईमानदार बायोपिक बनाने वाले हैं। जी हां, आपको संजय दत्त की जिंदगी पर एक और फिल्म देखने को मिलेगी। ख़ास बात ये है कि राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का फोकस 1993, मुंबई बम धमाकों के केस में संजय की गिरफ़्तारी पर होगा। फ़िलहाल इस फिल्म का टाइटल ‘संजू: द रियल स्टोरी’ रखा गया है। राम गोपाल वर्मा ने मुंबई मिरर से इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘हां, मैं ये फिल्म बना रहा हूं।’