रणबीर की फैमिली के साथ डिनर करने पहुंचीं आलिया भट्ट, क्या रिश्ते को बढ़ा रहे हैं आगे?
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal
आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के परिवार से काफी घुलती मिलती नज़र आ रही है। हाल ही में आलिया और रणबीर, रणबीर की माँ नीतू सिंह, उनकी बहन रिद्धिमा और रिद्धिमा की बेटी समारा के साथ डिनर पर पहुंची। आलिया को मुंबई के बड़े रेस्टोरेंट से समारा का हाथ पकड़े हुए निकलते देखा गया और उनके पीछे रणबीर, नीतू और रिद्धिमा थे। हालांकि आलिया कैमरों को देखकर बहुत खुश नहीं थीं।

ख़बरों के अनुसार रणबीर की माँ नीतू को आलिया काफी पसंद हैं और हाल ही में उनकी बहन ने आलिया ने एक ब्रेसलेट भी गिफ्ट दिया था। इसके अलावा रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने भी भट्ट परिवार के प्रति अपना प्यार ट्वीट के ज़रिये दिखाया था। ऐसे में ये सोचना गलत नहीं है कि इस डिनर पर क्या रणबीर का परिवार आलिया से उनके और रणबीर के रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में बात कर रहा था?
और पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन ने शुरू की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग !

ख़ास बात ये है कि रणबीर कपूर ने हाल ही में जीक्यू इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया के प्रति अपने प्यार का इजहार कर ही दिया था। उन्होंने कहा था कि ये रिश्ता अभी काफी नया है और अभी उन्हें स्पेस की जरुरत है। साथ ही रणबीर ने कहा था, ‘नया रिश्ता एक उत्साह की तरह आता है और पुरानी ट्रिक्स नई ट्रिक्स बन जाती है।’ खैर हमें ये देखकर अच्छा लगा कि ये क्यूट जोड़ी साथ में अच्छा समय बिता रही है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें