क्या 'पद्मावती' की वजह से अक्षय ने बदली पैडमैन की रिलीज़ डेट?

    क्या 'पद्मावती' की वजह से अक्षय ने बदली पैडमैन की रिलीज़ डेट?

    संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा- 'पद्मावती' के 26 जनवरी को रिलीज़ होने की ख़बरों के बीच, अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैडमैन' की रिलीज़ डेट बदल दी गई है। अक्षय की सोशल ड्रामा फ़िल्म पैडमैन अब 26 जनवरी की बजाय 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। कहीं ऐसा तो नहीं कि 26 जनवरी को पद्मावती की रिलीज़ कन्फर्म हो गई है?

     क्या 'पद्मावती' की वजह से अक्षय ने बदली पैडमैन की रिलीज़ डेट?

    देश भर में राजपूत कम्युनिटी का प्रोटेस्ट झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पहले 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन प्रोटेस्ट की वजह से इसकी रिलीज़ डेट टलती चली गई। सेंसर बोर्ड ने अब इस फिल्म को नाम बदलकर रिलीज़ करने की परमिशन दे दी है, अब इसका नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया है। बोर्ड की परमिशन मिलने के बाद से ही पद्मावती को 9 फ़रवरी और 26 जनवरी को रिलीज़ किए जाने की ख़बरें आ रही थी। 

    क्या 'पद्मावती' की वजह से अक्षय ने बदली पैडमैन की रिलीज़ डेट?

    किसी फ़िल्म के हिट होने के लिए पहले दिन का कलेक्शन बहुत मैटर करता है। माना जा रहा है की इसी वजह से अक्षय ने पैडमैन की रिलीज़ डेट एक दिन पहले कर ली है। बजट और हाइप के मामले में 'पद्मावती', 'पैडमैन' से काफ़ी बड़ी फ़िल्म है। 'पद्मावती' का बजट पैडमैन से लगभग दोगुना है और पीरियड ड्रामा फ़िल्में बनाने में संजय लीला भंसाली की टक्कर अभी बॉलीवुड में कोई भी नहीं ले पाया है। स्टार वैल्यू के मामले में पद्मावती में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर हैं, जो मल्टीप्लेक्स ऑडियंस में इस वक़्त अक्षय से ज़्यादा पॉपुलर हैं।

    क्या 'पद्मावती' की वजह से अक्षय ने बदली पैडमैन की रिलीज़ डेट?

    इन दो हैवी-वेट फिल्मों के बीच में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' भी फंस गई है। आर्मी के इनसाइड-कॉन्फ्लिक्ट पर बेस्ड, डायरेक्टर नीरज पांडेय की अय्यारी के लिए भी बेस्ट डेट 26 जनवरी ही है। क्लैश की वजह से इन तीनों फिल्मों की कमाई पर चाहे जो असर पड़े लेकिन एक बात तो तय है कि मौज ऑडियंस की होने वाली है।