रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ़िल्में बनाने के लिए डायरेक्टर इम्तियाज़ अली संग मिलाया हाथ !

    रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ़िल्में बनाने के लिए डायरेक्टर इम्तियाज़ अली संग मिलाया हाथ !

    भारत के करोड़पति बिजनेसमैन अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने सोमवार को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक इम्तियाज़ अली के साथ फ़िल्मों के प्रोडक्शन के लिए 50:50 जॉइंट वेंचर बनाया है। विंडो सीट फिल्म्स, एलएलपी, रिलायंस एंटरटेनमेंट की 5वीं एंटरटेनमेंट पार्टनरशिप वाली कंपनी है, जिसमें बहुत से बढ़िया फिल्मकार प्रोडक्शन कंपनी बनाने के लिए जुड़े हैं।

    रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ़िल्में बनाने के लिए डायरेक्टर इम्तियाज़ अली संग मिलाया हाथ !

    फ़िल्में जैसे 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', 'तमाशा' और 'जब हैरी मेट सेजल' बनाने वाली इम्तियाज़ को कंपनी से जुड़ने की ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि विंडो सीट विज़न और रिलायंस एंटरटेनमेंट का फ़िल्मों के कॉन्टेंट को लेकर सपना एक ही है। हम एक ही बढ़िया कहानियां लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं और इसलिए हम साथ में काम करने जा रहे हैं। वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट के वीके चेयरमें अमिताभ झुनझुनवाला ने कहा कि वे इम्तियाज़ पर एक साथी के रूप में गर्व करते हैं।

    इसके साथ ही रिलायंस की स्टेटमेंट में कहा गया कि ये क्रिएटिव और बिज़नस का मिक्स इम्तिआज़ की कला को और सुधारेगा और उन्हें बेहतर ग्लोबल मार्किट और डिस्ट्रीब्यूशन का मौका देगा।

    बता दें कि रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 300 से ज़्यादा हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली आदि अलग-अलग भाषा वाली फ़िल्मों को प्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और रिलीज़ किया है। रिलायंस के साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप और रोहित शेट्टी भी जुड़े हुए हैं।