गणतंत्र दिवस 2019: दमदार डायलॉग और जानदार एक्टिंग के लिए मशहूर कादर खान को मृत्यु के बाद मिला पद्म श्री !

    गणतंत्र दिवस 2019: दमदार डायलॉग और जानदार एक्टिंग के लिए मशहूर कादर खान को मृत्यु के बाद मिला पद्म श्री !

    26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों में बॉलीवुड लीजेंड कादर खान का नाम भी है। बॉलीवुड की कई आइकॉनिक फिल्मों के दमदार डायलॉग लिखने वाले और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले कादर खान को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

    कादर खान अपने जीवन में कभी पद्म पुरस्कार से नहीं नवाजे गए, जबकि उनका करियर बहुत शानदार रहा। उनका निधन लगभग एक महीने पहले ही 31 दिसंबर को हुई थी। अपने जीवन काल में कादर खान ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

    आपको बता दें कि कादर साहब का जन्म अफगानिस्तान के शहर काबुल में हुआ था। उनके बचपन के समय उनका परिवार अफगानिस्तान से भारत आ गया था।

    उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और बॉलीवुड में आने से पहले, बतौर प्रोफ़ेसर मुंबई के कॉलेज में इंजीनियरिंग पढ़ा भी चुके थे।