मुझे इंडस्ट्री के हर खान के साथ काम करना है: ऋचा चड्ढा
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: HT Syndication
बॉलीवुड के अन्य उभरते सितारों की तरह ऋचा चड्ढा जो कि इंटेंस और अलग रोल निभाने के लिए मशहूर हैं, का कहना है कि वे इंडस्ट्री के हर खान के साथ काम करना चाहती हैं। ऋचा ने कहा, "काश में शाहरुख़ के साथ ‘फैन’ या ‘रईस’ में होती। खांस के साथ कौन काम नहीं करना चाहता?
मसान एक्ट्रेस के अनुसार, "मुझे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान और इरफान खान, सभी खान के साथ काम करना है। 15- 20 साल की महनत के बाद वे आज यहाँ पहुंचे हैं। अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो यह मेरे लिए एक सीखने लायक अनुभव होगा।"
बड़े बैनर के प्रोजेक्ट के लिए संघर्ष को लेकर ऋचा ने कहा, "अभी स्टार किड्स का ट्रेंड है। उनका इंडस्ट्री के लोगों के साथ बचपन से कुछ अलग सम्बन्ध हैं जो कि किसी बाहरी इंसान के साथ होना मुमकिन नहीं। पर अगर कोई बहार का इंसान सोचता है कि उसके इसी प्रकार रिश्ते हो सकते हैं और उसे करन जोहर की फिल्म मिल सकती है तो यह असंभव होने जैसा है। पर यह पूरी तरह से असंभव नहीं, उदहारण स्वरुप दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना राणावत मौजूद हैं जो की आउटसाइडर थी पर इंडस्ट्री में इन्होने बड़े प्रोजेक्ट किए हैं।"

Source: indiatvnews.com
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें