रिचा चड्ढा : 'मुझे कुछ अर्थपूर्ण करना है। मैं काफ़ी सेलेक्टिव हूँ’

    रिचा चड्ढा : 'मुझे कुछ अर्थपूर्ण करना है। मैं काफ़ी सेलेक्टिव हूँ’

    बिग स्क्रीन पर अब तक उन्होंने जितने भी रोल किये हैं, उन्हें हर किसी से प्रशंसा ही मिली है। जब बात फ़िल्मों को चुनने की आती है, रिचा चड्ढा सेलेक्टिव रही हैं। गैंग्स ऑफ़ वसईपुर की इस एक्ट्रेस के लिए बिग बजट फ़िल्म इतनी मायने नहीं रखती जितना उनके रोल की गहराई।

    ओये लकी! लकी ओये! की इस एक्ट्रेस ने PTI को बताया, “मैं एक बिग बजट फ़िल्म तभी करुँगी जब मेरा रोल ठोस हो क्योंकि एक मूवी करने में मुझे मज़ा आना चाहिए, मुझे कुछ सेंस वाला करना है। मैं काफ़ी सेलेक्टिव हूँ। अब आप मेरे बारे में और ज़्यादा देखेंगे लेकिन हर फ़िल्म की उसकी किस्मत होती है। मैंने कुछ फ़िल्में की हैं, जो अभी रिलीज़ होने वाली हैं।”

    रिचा आगे सोचती हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए यह एक अच्छा समय है। उन्होंने कहा, “यह समय फीमेल एक्टर्स के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि अब उन्हें ज़्यादा एक्सेप्टबिलटी मिल रही है। मुझे यह भी लगता है कि एक्ट्रेसेस के लिए विचारपूर्ण रोल लिखे जा रहे हैं। मुझे ‘क्वीन’, 'NH10' और ‘पिकू’ बहुत पसंद आई हैं......इस समय महिलाओं के लिए बेहतर रोल्स हैं।”

    रिचा चड्ढा : 'मुझे कुछ अर्थपूर्ण करना है। मैं काफ़ी सेलेक्टिव हूँ’