कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर ऋषि कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी !

    ऋषि कपूर ने कैंसर को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी !

    कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर ऋषि कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी !

    हाल में डायरेक्टर राहुल रवैल के एक फेसबुक पोस्ट से ये खुलासा हुआ कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे। बता दें, पिछले करीब 8 महीनों से ऋषि अमेरिका के न्यू यॉर्क में अपना ईलाज करा रहे थे। उन्होंने अमेरिका जाने से पहले अपने फैन्स को एक ट्वीट के जरिये अपने बीमार होने की बात कही थी। साथ ही ये भी बताया था कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं। अब इतने महीनों बाद पहली बार ऋषि ने चुप्पी तोड़ते हुए कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बताया।

    कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर ऋषि कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी !

    ऋषि ने डेकन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू में बताया –‘1 मई से अमेरिका में मेरे ईलाज का 8वां महिना शुरू हुआ है। भगवान की कृपा से अब मैं कैंसर से फ्री हूँ। मेरा बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना बाकी है जिसमें करीब 2 महीनों का वक़्त और लगेगा। आगे ऋषि ने कहा ‘ऐसे ट्रीटमेंट से बाहर निकल कर आना बड़ी बात है। ये सब मेरे परिवार, फैन्स की दुआओं का असर है जिसके लिए मैं सभी का शुक्रगुज़ार हूँ।

    कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर ऋषि कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी !

    आगे बताते हुए ऋषि ने पत्नी नीतू सिंह को थैंक यू कहा। ऋषि ने बताया कि नीतू उनके साथ किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं। उन्होंने उनके खाने पीने का खास ख्याल रखा। ये सब किसी अकेले इन्सान के लिए बहुत मुश्किल हो जाता। ऋषि ने दोनों बच्चों रिद्धिमा और रणबीर को अपना सहारा बताया। बता दें, ऋषि के बीमार होने के बाद रणबीर और रिद्धिमा दोनों ही समय समय पर पिता ऋषि से मिलने न्यू यॉर्क जाते रहे हैं। फिर चाहे क्रिसमस हो या न्यू ईयर कपूर फैमिली ने हर स्पेशल दिन साथ में बिताया।

    ऋषि अब कुछ और दिन अमेरिका में रहंगे और फिर जल्द पूरी तरह से ठीक हो कर वापस अपने घर लौटेंगे।