ऋषि कपूर ने भारत-पाकिस्तान को लेकर दिया ये बड़ा बयान !

    ऋषि कपूर ने भारत-पाकिस्तान को लेकर दिया ये बड़ा बयान !

    बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर हर मामले पर खुल कर राय देने के लिए मशहूर हैं। वो जो कहते हैं, डंके की चोट पर कहते हैं, फिर उसके बदले चाहे उन्हें कोई कुछ भी कहता रहे। ऋषि कपूर की अगली फिल्म ‘मुल्क’, रिलीज़ होने को तैयार है और इसमें उनके साथ तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे। उनकी फिल्म ‘मुल्क’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें एक परिवार अपनी इज्ज़त बचाने के लिए लड़ रहा है। इस परिवार का बेटा (प्रतीक बब्बर) आतंकी बन जाता है और इसके बाद पूरे परिवार को विवादों का सामना करना पड़ता है। 

    अपनी फिल्म ‘मुल्क’ की प्रोमोशन के दौरान हाल ही में ऋषि कपूर भाईचारे और देश में इसकी अहमियत के बारे में बात कर रहे थे। इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब नॉर्थ कोरिया और अमेरिका अपने मतभेद मिटा सकते हैं, तो भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं।’ आपको बता दें कि ऋषि कपूर के बहुत सारे ट्वीट पर विवाद हो चुके हैं। उम्मीद करते हैं उनके इस बयान पर कोई विवाद न हो। उनकी फिल्म ‘मुल्क’ 3 अगस्त 2018 को सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ हो रही है।