रोहित शेट्टी ने अजय के पिता वीरू देवगन को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि !

    रोहित शेट्टी ने अजय के पिता वीरू देवगन को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि !

    रोहित शेट्टी ने अजय के पिता वीरू देवगन को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि !

    अजय देवगन और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी को बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहा जाता है। दोनों ने गोलमाल, सिंघम जैसी सुपरहिट फ़िल्में की है। लेकिन दोनों की ये सुपरहिट जोड़ी सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि ऑफ़ स्क्रीन भी दमदार है। दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं और साथ ही एक दूसरी के परिवार को अपना परिवार समझते हैं। इसलिए शायद अजय के पिता वीरू देवगन के अंतिम दर्शन में न आ पाने का रोहित को दुख है। जिसका ज़िक्र उनके हाल के पोस्ट में नज़र आता है। रोहित ने अपने एक्शन डायरेक्टर रह चुके वीरू देवगन के लिए खुद से किया हुआ एक स्टंट भी डेडिकेट किया।

    रोहित शेट्टी ने अजय के पिता वीरू देवगन को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि !

    इस पोस्ट में रोहित ने अजय के पिता वीरू देवगन के लिए लिखा- 'बच्चों को हीरो बनाने में एक अच्छे पिता की बड़ी भूमिका होती है। 16 साल की उम्र मैंने स्टंट करना शुरू किया था, अब 45 साल में भी कर रहा हूं और मैं जानता हूं कि स्वर्ग में बैठा एक शख़्स मेरी उपलब्धियों पर गर्व करता होगा,  मेरे गुरु और मेरे पिता- वीरू देवगन। जिंदगी में उन्होंने मुझे दो अहम् बातें सिखाईं- 1। अपने काम के प्रति ईमानदार रहो और काम आपके प्रति ईमानदार रहेगा।

    2। कोई भी स्टंट करने से पहले सबसे ज़रूरी चीज़ है- सुरक्षा।'

    देखिये रोहित का पोस्ट-

    आगे रोहित ने बताया कि वो इस वक़्त अक्षय कुमार के साथ बैंकॉक में फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने यहाँ एक वीडियो शेयर किया है जहाँ वो तेज चलती गाड़ियों के बीच बाइक दौड़ा रहे हैं। इस वीडियो के साथ रोहित नेये स्टंट दोहराए न जाने की अपील की है। रोहित जैसे ही बैंकॉक से वापस लौटेंगे शायद सबसे पहले अजय से मिलेंगे। क्योंकि रोहित ने अपने करियर की शुरुआत देवगन फैमिली के साथ ही की थी। अजय की पहली फिल्म फूल और कांटे में वो असिस्टें थे।