रोहित शेट्टी ने बैन का कारण बताई गलतफैमियां

    रोहित शेट्टी ने बैन का कारण बताई गलतफैमियां

    कुछ थिएटर में 'दिलवाले' की स्क्रीनिंग को बैन करने के मामले में रोहित शेट्टी ने कहा है कि यह बैन सिर्फ गलतफैमी के कारण हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मुद्दा यदि धैर्य के साथ सुलझाया जाए तो हल हो सकता है। पीटीआई के अनुसार रोहित ने कहा, "लगभग 40% थिएटर फिल्म नहीं दिखा रहे थे और संडे सुबह हमने फिर शुरू किया यह सब मैथमेटिक्स है, जितने थिएटर में हमारी फिल्म चल रही है उसके अनुसार ही हमारा कलेक्शन होगा।"

    41 वर्षीय निर्देशक ने कहा, "बैन बिज़नेस को नुक्सान पहुंचाते हैं पर जब आप विरोध कर रहे लोगों से बात करते हो तो सबकुछ सुलझ जाता है। मैने इन सब से सार निकाला है कि सबकुछ गलतफैमी के कारण हो रहा है। और अगर हम उनसे अच्छे तरीके से बात करेंगे तो यह मुद्दा सुलझ जाएगा।"

    दुनियां भर में फिल्म के रिस्पांस पर बात करते हुए निर्देशक ने बताया, "'स्टार वार्स' का एक ही समय पर रिलीज़ होने के बाद भी विदेशों से जो प्रतिक्रिया मिली है वह बहुत अच्छी है। मैने कभी नहीं सोचा था कि दुनियां भर से इस प्रकार का रिस्पांस आएगा क्योंकि मुझे पता था कि ‘स्टार वार्स’ आने वाली है। मुझे लगता है विदेशों में भी शाहरुख़ बहुत फेमस हैं या फिर शाहरुख़ और काजोल की केमिस्ट्री फिल्म के फेवर में काम कर रही है।“ 

    रोहित शेट्टी ने बैन का कारण बताई गलतफैमियां