तैमूर की फोटो खींचने पर भड़के सैफ ने करायी मीडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत? जानिए सच !

    तैमूर की फोटो खींचने पर भड़के सैफ ने करायी मीडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत? जानिए सच !

    सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड हैं। तैमूर जहां जाते हैं मीडिया उन्हें वहां फॉलो करता है। इस बात से तैमूर के माता-पिता सैफ और करीना खासे नाराज़ हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके बच्चे को इससे नुकसान होगा। हाल ही में खबर आई थी कि सैफ और करीना तैमूर की तस्वीरों के चक्कर में मीडिया से भिड़ गये थे और पुलिस ने मीडिया को बताया कि कैसे सैफ के घर के बाहर हंगामा मचाने के लिए उनके पास शिकायत दर्ज हुई है। जहाँ पुलिस ने मीडिया को वहां से जाने को बोला वहीं इस शिकायत का इल्जाम सैफ के सिर आया। लेकिन लगता है कि सैफ ने कोई शिकायत दर्ज ही नहीं की है।

    सैफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई और वे खुश हैं कि किसी ने तो इस बारे में एक्शन लिया। पिंकविला वेबसाइट से बात करते हुए सैफ ने कहा, 'मैंने फोटोग्राफरों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। करीना और मैं एक इज्ज़तदार एरिया में रहते हैं और एक बड़ी कम्युनिटी का हिस्सा हैं, इसीलिए ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपने पड़ोसियों की भावनाओं को सपोर्ट करें और उन्हें होने वाली परेशानी को समझें। सही कहूँ तो उनकी सोच भी सही है। हमने हमेशा मीडिया के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखे हैं और हम समझते हैं कि इस काम से ही उनका घर चलता है।'

    तैमूर की फोटो खींचने पर भड़के सैफ ने करायी मीडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत? जानिए सच !

    सैफ ने आगे कहा, 'हालाँकि हम सभी को ये समझना चाहिए कि बच्चों को एक साधारण वातावरण में बड़े होने का हक है और उन्हें मीडिया की लगातार उनपर गढ़ी नज़रों से दूर रहना चाहिए। मुझे लगता है कि एक पिता होने के नाते मैं इस बात का फैसला कर सकता हूँ कि जब मेरा बीटा मेरे साथ है तो मुझे कैमरा के लिए पोज़ नहीं करना है या फिर मैं फोटोग्राफरों को ये बता सकता हूँ कि उनके कैमरा की लाइट से मेरे बच्चे की आँखों को नुकसान होगा। मीडिया फिगर होने के नाते हमें अटेंशन के साथ जीना पड़ता है और मैं इसे स्वीकार करता हूँ। लेकिन हमारे बच्चों को इसमें शामिल करना सही नहीं है।'

    आपका सैफ की इस बात के बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट्स में ज़रूर बताएं !