सलमान अली ने जीता इंडियन आइडल 10, फिनाले में पहुंचे शाहरुख़, कैटरीना और अनुष्का !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra

सलमान अली ने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल का 10 वां सीज़न जीत लिया है। इस रविवार के एपिसोड में इंडियन आइडल 10 का फिनाले हुआ। ‘जीरो’ फिल्म की स्टार शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ इस फिनाले में मेहमान बनकर पहुंचे थे।
सलमान के अलावा नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना रे और विभोर पराशर भी इंडियन आइडल 10 के फाइनल में पहुंचे थे। हरियाणा के मेवात के रहने वाले सलमान, इस शो की शुरुआत से ही जनता के फेवरेट थे।

पूरे सीज़न में उनकी परफॉरमेंस से ऑडियंस लगातार इम्प्रेस होती रही। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी सलमान अली के गाने की तारीफ़ कर चुके हैं। फिनाले में पहुंचे शाहरुख़ ने भी सलमान से अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का गाना ‘सजदा’ गवाया और उसपर डांस भी किया। इंडियन आइडल 10 जीतने के लिए सलमान को जनता से लगभग 2 करोड़ वोट मिले।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें