Blackbuck Poaching Case Salman Khan - काला हिरण शिकार मामले पर सलमान ने अदालत में खुद को बताया बेक़सूर!

    Blackbuck Poaching Case Salman Khan - काला हिरण शिकार मामले पर सलमान ने अदालत में खुद को बताया बेक़सूर!

    करीब 18 साल पुराने कंकाणी काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की एक अदालत में बयान दर्ज करवाने के लिए पेश हुए सलमान खान ने कहा कि वो बेक़सूर हैं और उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फँसाया गया है।

    जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित की कोर्ट में शुक्रवार को सलमान, अपनी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के को-स्टार्स सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेन्द्रे के साथ पेश हुए। अदालत में सलमान से 65 सवाल किये गए और इस दौरान उन्होंने अपने-आप को बेक़सूर बताया। सलमान ने इनमें से ज्यादातर सवालों के जवाब देते हुए 'गलत' कहा। सभी सवाल अभियोजन पक्ष की ओर से सलमान के खिलाफ मामले और अभी तक इस केस में पेश सबूतों से जुड़े हुए थे।

    सलमान ने कहा कि डॉक्टर नेपालिया की पहली फोरेंसिक रिपोर्ट, जिसमें उन्होंने काले हिरण की स्वाभाविक मौत का जिक्र किया था, वही सही है और बाकी बातें गलत हैं। सलमान ने कहा कि चिंकारा हिरण की मौत प्राकृतिक कारणों से मौत हुई। कोर्ट में शुक्रवार को सैफ, तब्बू , नीलम और सोनाली के भी बयान दर्ज किये जायेंगे। साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों के शिकार के मामले में सलमान खान और बाकी फिल्म कलाकारों पर आरोप लगे हैं।

    पिछले हफ्ते ही सलमान को आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले के तहत बरी कर दिया गया, जबकि राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले साल शिकार से जुड़े दो मामलों में सलमान को बरी किया था। जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में 15 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।