सलमान खान और संजय लीला भंसाली 11 साल बाद साथ में करेंगे काम ?
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
‘रेस 3’ की कामयाबी के बाद जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बुलंदी पर पहुंच गए हैं, वहीँ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की कमाई के रिकॉर्ड अभी भी बरकरार हैं। भंसाली और सलमान में पिछले काफी समय से कोल्ड-वॉर चल रहा है, लेकिन दर्शक इन दोनों को एक फिल्म में साथ काम करते देखना चाहते हैं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों की की ये चाहत जल्द ही पूरी हो सकती है क्योंकि संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म में सलमान खान को लेना चाहते हैं।

संजय लीला भंसाली और सलमान खान को साथ में काम किए 11 साल से ज़्यादा हो गए हैं। डायरेक्टर-एक्टर की इस जोड़ी ने दर्शकों को ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘ख़ामोशी’ जैसी आइकॉनिक फ़िल्में दी हैं। अगर ये दोनों एक बार फिर साथ काम करते है तो यकीनन दर्शकों को एक शानदार फिल्म देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘भंसाली और सलमान को साथ में काम किए 11 साल से ज़्यादा हो गए हैं और भंसाली एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म करना चाहते हैं। भंसाली के लिए ये प्रोजेक्ट बहुत स्पेशल है और वो ऐसा मानते हैं कि इस फिल्म के लिए लीड में सलमान से बेहतर कोई भी नहीं हो सकता।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें