नेशनल अवार्ड नहीं बल्कि ईनाम पाना चाहते हैं फिल्म भारत के एक्टर सलमान खान !

    नेशनल अवार्ड नहीं बल्कि ईनाम पाना चाहते हैं सलमान खान !

    नेशनल अवार्ड नहीं बल्कि ईनाम पाना चाहते हैं फिल्म भारत के एक्टर सलमान खान !

    सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान को उनका पहला लीड रोल सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में था। अपने 30 साल के करियर में सलमान ने खूब लोकप्रियता पायी है और दर्शकों का दिल जीता है। इतना ही नहीं सलमान ने अपने करियर में कई अवार्ड जीते हैं लेकिन उन्हें आज तक कभी देश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड के लिए कभी नॉमिनेट नहीं किया गया है।

    हाल ही में सलमान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा, 'मुझे नेशनल अवार्ड या कोई और अवार्ड नहीं चाहिये। मुझे बस ईनाम चाहिए। मुझे मेरा नेशनल अवार्ड तभी मिल जाता है जब लोग मेरी फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाते हैं। पूरे देशभर के लोगों के मेरी फिल्म को देखने से बड़ा कोई अवार्ड नहीं है।'

    सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान के मुताबिक उनकी हीरोइन कैटरीना कैफ को फिल्म भारत में अपने काम के लिए नेशनल अवार्ड दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे इसके लायक हैं। इसपर कैटरीना का कहना है कि इंसान का सबसे बड़ा टेस्ट तब होता है जब उसकी फिल्म रिलीज़ होती है और दर्शकों उसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। यही कैटरीना के लिए सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है।

    बता दें कि फिल्म भारत में सलमान और कैटरीना के अलावा एक्टर सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं। ये फिल्म 5 जून को रिलीज़ होगी।