बिग बॉस 13: सलमान खान ने शूट किया नए सीजन का प्रोमो, इस बार ये होगी थीम !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस को लेकर व्यूअर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। लोग अपने फेवरेट सेलेब्स की असली जिंदगी और उनके असल व्यवहार के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए शायद इतने विवाद के बाद भी इसका हर सीजन सुपरहिट होता है। इसलिए दर्शक के मनोरंजन के लिए बिग बॉस 13 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हाल में सलमान खान ने इस नए सीजन का प्रोमो शूट किया है जिसकी फोटो खुद कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
Coming soon with the one & only @BeingSalmanKhan!!! Excited? #BB13#BiggBosspic.twitter.com/5sPEjkxcnz
— COLORS (@ColorsTV) August 12, 2019
बताया जा रहा है इस बार का सीजन बेहद खास होगा जिसकी केक झलक इसके प्रोमो में दिखाई जाएगी। इस बार की थीम भी पिछली थीम से काफी अलग होगी जिसे देखने में मजा आने वाला है। खास बात ये है कि इस सीजन में कॉमर्स नज़र नहीं आयेंगे। तो मतलब असली बवाल सेलेब्स के बीच ही होगा।
बता दें, बिग बॉस 13 के लिए कुछ जाने माने सेलेब्स के नाम सामने आये हैं जिसमें एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, चंकी पांडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, करिश्मा तन्ना जैसे नाम शामिल हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें