बीएमसी द्वारा ब्लैकलिस्ट हो सकती है सलमान खान की बींग ह्यूमन फाउंडेशन !

    बीएमसी द्वारा ब्लैकलिस्ट हो सकती है सलमान खान की बींग ह्यूमन फाउंडेशन !

    हम सभी को पता है कि सलमान खान अपनी 2007 में शुरू हुई बींग ह्यूमन फाउंडेशन से बेहद प्यार करते हैं। अपनी इस फाउंडेशन की मदद से ही उन्होंने भारत के कई गरीब लोगों तक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई हैं। हालांकि अब ये फाउंडेशन मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी द्वारा ब्लैकलिस्ट हो सकती है।

    इसका कारण है ये है कि दिसम्बर 2016 में बीएमसी ने 12 डायलिसिस सेंटर चलाने का फैसला किया था, जो हर महीने 10,000 प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए सुसज्जित होंगे। सिविक बॉडी ने सलमान की फाउंडेशन को मुंबई के बांद्रा के लिए एक डायलिसिस सेंटर के रूप में चुना था। इसके तहत न केवल 24 मशीनें लगाई जानी थी बल्कि इन सेंटरों के लिए स्टाफ और मेंटेनेंस के कर्मचारियों को भी रखना था। हालांकि जब ऐसा नहीं हुआ तो बींग ह्यूमन को इसका ज़िम्मेदार बताते हुए उसे काम आगे ना बढ़ने का कारण बताने के लिए नोटिस दिया गया और अब ये फाउंडेशन ब्लैकलिस्ट होने की कगार पर है।

    बीएमसी द्वारा ब्लैकलिस्ट हो सकती है सलमान खान की बींग ह्यूमन फाउंडेशन !

    इस खबर की पुष्टि करते हुए बीएमसी के एक प्रमुख ने बताया कि बींग ह्यूमन, जिसे बांद्रा वेस्ट के डायलिसिस सेंटर को चलाने के लिए चुना गया था, ने बैंक को गारंटी दी थी और इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए उसे सारी ज़रूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी गयी थीं। लेकिन प्रोजेक्ट के ना चलने पर हमने उन्हें काम ना करने का कारण पूछते हुए नोटिस भेजा है और बताया है कि कारण ना बताने पर वे ब्लैकलिस्ट हो सकते हैं।

    यहां बींग ह्यूमन अपनी अलग कहानी बता रहा है। इस फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि के मुताबिक 'बींग ह्यूमन फाउंडेशन की कुछ अनिवार्य आवश्यकताएं हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ना ज़रूरी है। इसके बारे काफी विचार-विमर्श किये गये हैं, जिनपर अंततः अमल नहीं किया गया। इस बारे में कोई फॉर्मल कॉन्ट्रैक्ट साईन नहीं किया गया था।'