फिल्म 'हम हम साथ हैं' में सलमान की इस को-स्टार को बिश्नोई समाज से मिल रही है जान से मारने की धमकी?

    फिल्म 'हम हम साथ हैं' में सलमान की इस को-स्टार को बिश्नोई समाज से मिल रही है जान से मारने की धमकी?

    फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस कुनिका लाल को कथित रूप से बिश्नोई समाज से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुनिका के मुताबिक ये सब सलमान के काला हिरण शिकार मामले में उन्हें बेल मिलने के लिए होने वाली बहस की वजह से हो रहा है। असल में कुनिका हाल ही में हुए सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में एक शो की पेनलिस्ट बनी थीं और उन्होंने कहा था कि बिश्नोई समाज को सलमान को बेल मिलने की बात पर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिश्नोई समाज को सलमान से काले हिरण की संख्या बढ़ाने या जंगल को गोद लेने जैसे सामाजिक काम करवा लेने चाहिए। सलमान के साथ पांच फिल्मों में काम कर चुकी कुनिका ने बिश्नोई समाज को शिकारी बताया था, जिसकी वजह से इस समाज लोग उनसे खफ़ा हैं।

    फिल्म 'हम हम साथ हैं' में सलमान की इस को-स्टार को बिश्नोई समाज से मिल रही है जान से मारने की धमकी?

    कुनिका का कहना है कि उन्हें इस समाज के लोगों से धमकी भरे फ़ोन कॉल आ रहे हैं और फेसबुक पर मेसेज भी मिल रहे हैं। कई बार ऐसे फोन आने के बाद कुनिका ने अपनी कही बात के लिए माफ़ी भी मांग ली। खबर है कि कुनिका की पर्सनल डिटेल्स सोशल मीडिया ने बिश्नोई समाज के खिलाफ सेक्शन 507 के तहत शिकायत दर्ज करवा दी है। इस शिकायत के बाद कुनिका को पुलिस प्रोटेक्शन मिला है और पोइल्स इस मामले की जांच कर रही है।

    और देखें: क्या आप जानते हैं सलमान खान ने ठुकरायीं थी ये 7 बड़ी फ़िल्में?

    वहीं बिश्नोई समाज ने भी कुनिका के खिलाफ भावनाएं आहात करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। सलमान को 1998 के काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई थी। बाद में हाई कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी।