पहले ये होना था सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नाम, डायरेक्टर ने खोला राज !

    पहले ये होना था सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नाम !

    पहले ये होना था सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नाम, डायरेक्टर ने खोला राज !

    सलमान खान की ‘भारत’ इन दिनों सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। फिल्म अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है इसलिए पूरी टीम फ़िलहाल प्रमोशन के काम में बिजी हैं। इस मामले में फिल्म के डायरेक्ट अली अब्बास जफ़र भी पीछे नहीं है। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़े कई राज खोले।

    फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया ‘मैं कोरियन फिल्म ‘एन ऑड टू माय फादर’ से काफी प्रभावित था। इस फिल्म में पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को जिस तरह से दिखाया गया था उसे लेकर मैं फिल्म बनाना चाहते था। लेकिन फिल्म का नाम ‘ऑड तो माय फादर’ बल्कि कुछ और रखना चाहता था। क्योंकि इस फिल्म में सिर्फ पिता-बेटे के रिश्ते के अलावा और भी बहुत से पहलुओं को मैं दिखाना चाहता था।’

    पहले ये होना था सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नाम, डायरेक्टर ने खोला राज !

    आगे डायरेक्टर ने बताया ‘फिल्म की कहानी लिखी जा रही थी और मैं किरदारों में से फिल्म का नाम ढूँढ रहा था। पहले मैंने तीन नाम सोचे। पहले फिल्म का नाम ‘राम’ सोचा। फिर लगा धर्म के नाम पर कुछ होना चाहिए तो ‘अर्जुन’ और फिर ‘कर्ण’। लेकिन बाद में मुझे लगा फिल्म देश पर है तो फिल्म का नाम भी देश के नाम पर ‘भारत’ होना चाहिए। नाम सोचने के बाद रात को 3 बजे मैंने सलमान और अतुल अग्निहोत्री को फ़ोन कर बताया कि फिल्म का नाम भारत होगा। बाद में नाम रजिस्टर कराया गया।’

    पहले ये होना था सलमान खान की फिल्म 'भारत' का नाम, डायरेक्टर ने खोला राज !

    बता दें, सलमान खान की ये फिल्म कोरियन फिल्म ‘एन ऑड टू माय फादर’ से प्रभावित है। इस फिल्म में सलमान एक ऐसे बेटे का किरदार निभा रहे हैं जो बचपन में ही अपने पिता से अलग हो जाते हैं। पिता-बेटे के रिश्ते पर आधारित ये फिल्म ईद यानी 5 जून को रिलीज़ होगी।