संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' पर एक बार फिर लगी रोक !

    संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' पर एक बार फिर लगी रोक !

    -

    बता दें, भंसाली 'हीरामंडी' पर एक सीरीज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे थे, लेकिन नेटफ्लिक्स ने अभी के लिए ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने से मना कर दिया है जिसमें भारत की पुरानी संस्कृति या रिवाज से रिलेटेड कंटेंट हो। नेटफ्लिक्स के तरफ से सही जवाब ना मिलने के कारण भंसाली ने अपनी सीरीज़ 'हीरामंडी' पर काम रोक देने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट से इसलिए इंकार किया है क्योंकि वे अभी क्राइम, सेक्स और हिंसा से भरपूर प्रोजेक्ट जैसे 'सेक्रेड गेम्स', 'मिर्जापुर' पर ही काम करना चाहते है।

    डायरेक्टर भंसाली का ये ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' एक तवायफ के जीवन पर आधारित है जिसका लाहौर में काफी रुतबा था। लेकिन भारत-पाक के बँटवारे के बाद वो दिल्ली में आ गई। यहां भी उसकी काफी बड़े बड़े लोगों से जान पहचान हो गई और उसका कोठा बहुत फेमस हो गया। उसकी इस उपलब्धि से से उससे काफी लोग जलने लगे जिसकी वजह से वह काफी मुश्किल में आ गई।  उस समय फिल्म के फेमस स्टार ने उसकी मदद थी। इस प्रोजेक्ट के लिए भंसाली ने माधुरी दीक्षित और सोनम कपूर के नाम का सुझाव दिया था। फ़िलहाल ये प्रोजेक्ट एक बार फिर ठप पड़ गया है