क्या ‘खलनायक’ का रीमेक बनाएंगे संजय लीला भंसाली?

    क्या ‘खलनायक’ का रीमेक बनाएंगे संजय लीला भंसाली?

    लम्बे समय से सुभाष घई द्वारा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खलनायक' के रीमेक बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इन अफवाहों के सच होने की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई थी और अब ख़बरों की माने तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का रीमेक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर इन अफवाहों में थोड़ी भी सच्चाई है तो इस बार फिल्म ‘खलनायक’ में ग्रैंड सेट और टॉप के अभिनेता नज़र आएंगे। 

    कहा जा रहा है कि ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक ने फिल्म को फिर से बनाने के लिए सुभाइ घई को 7-9 करोड़ ऑफर किए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि घई से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के राइट्स की बात की गई हो। पहले भी फिल्ममेकर ने ‘हीरो’ के राइट्स 5-7 करोड़ में सलमान खान को दिए थे। फिल्म ‘राम लखन’ के अधिकार भी उन्होंने 5 करोड़ में करन जोहर को दिए थे। 

    संजय लीला भंसाली द्वारा ऑफर की गई रकम को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि घई उनका ऑफर स्वीकार कर लेंगे। पर दूसरी ओर यह भी कहा जा सकता है कि अगर फिल्म के सीक्वल पर काम पहले ही शुरू हो गया है तो निश्चित ही घई यह ऑफर ठुकरा देंगे। यह तो वक़्त ही बताएगा कि भविष्य में ऑडियंस को ‘खलनायक 2’ देखने मिलेगी या फिर फिल्म का रीमेक।   

    क्या ‘खलनायक’ का रीमेक बनाएंगे संजय लीला भंसाली?

    Source: dnaindia.com