सुभाष घई के अनुसार संजय लीला भंसाली बनाना चाहते हैं 'खलनायक' का रीमेक

    सुभाष घई के अनुसार संजय लीला भंसाली बनाना चाहते हैं 'खलनायक' का रीमेक

    भारतीय सिनेमा में सुभाष घई की फिल्मों का नाम बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इस फिल्ममेकर की फ़िल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करती थी पर उनके गाने भी फिल्म की ताकत होते थे। रीमेक के ट्रेंड को देखते हुए इस समय सुभाइ घई की फिल्मों के रीमेक की बात जोरों पर है। हाल ही में 'हीरो' का रीमेक बनाया गया था और फिल्म 'राम लखन' के अधिकार भी कछ समय पहले करन जोहर को दिए गए थे। अब बात संजय दत्त स्टारर ‘खलनायक’ की हो रही है जिसके रीमेक की ख़बरें कुछ समय पहले आई थी। इस बार ख़बरें आ रही थी कि संजय लीला भंसाली को फिल्म के राइट्स लेने में दिलचस्पी है। इन ख़बरों के बाद खुद सुभाष घई ने माना है कि भंसाली ने उन्हें एप्रोच किया है पर अभी तक डील नहीं हुई है। 

    सुभाष घई ने पीटीआई से कहा, "जब वे (संजय लीला भंसाली) मेरे घर लंच पर आए थे तब इस बारे में बात जरूर हुई थी और उन्हें ‘खलनायक’ के राइट्स चाहिए थे।" घई ने विस्तार से बताया, "मैने 8-9 करोड़ रुपए की मांग की है। मुझे लगता है कि वे इस वक़्त अपने आने वाली फिल्म(बाजीराव मस्तानी)प्रोडक्शन में  व्यस्त हैं।"    

    कहा जा रहा था कि संजय दत्त और माधुरी दिक्षित स्टार्र इस फिल्म के राइट्स करन जोहर भी चाहते थे। इन अफवाहों को झूठा बताते हुए घई ने कहा, "नहीं यह सही नहीं है।" उस वक़्त उन्होंने अन्य निर्माताओं की फिल्म में दिलचस्पी होने की बात भी कही पर किसी नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, "आज यह अचानक से मार्केट में बातचीत का हॉटेस्ट प्रोडक्ट बन गया है। और हमें कुछ और निर्माताओं से भी ऑफर आ रहे हैं।"   

    सुभाष घई के अनुसार संजय लीला भंसाली बनाना चाहते हैं 'खलनायक' का रीमेक

    Source: pinkvilla.com