सारा अली खान ने 'सात समुंदर पार...' गाने पर किया ज़बरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल !

    सारा अली खान ने 'सात समुंदर पार...' गाने पर किया ज़बरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल !

    बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्‍मों के चलते जनता की फेवरेट बनी हुई हैं। उनकी फिल्‍म केदारनाथ और सिम्बा ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस किया। यही नहीं सिंबा ने बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है और अभी भी अच्छी कमाई कर रही है।

    सारा के हाथ नई फिल्‍में लग चुकी हैं, जिसकी तैयारी में वह दिल और जान से जुट गई हैं। हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वह इस वीडियों में फेमस गाने 'सात समुंदर पार...' पर डांस प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये गाना 1992 में आई फिल्‍म विश्‍वआत्‍मा का है। इस गाने पर दिव्‍या भारती ने डांस किया था और इसमें उनके साथ सनी देओल थे। आपने सारा के इस डांस को कई महीनों पहले एक पार्टी में देखा होगा। दरअसल यह डांस प्रैक्टिस उसी पार्टी के लिए हो रही है, जिसका वीडियो अब जा कर वायरल हुआ है।

    देखिये सारा का विडियो यहां -