डायरेक्टर सतीश कौशिक ट्रकों को बनाएंगे थिएटर. गांवों में दिखेंगे 35 रूपए में फिल्म !

    डायरेक्टर सतीश कौशिक ट्रकों को बनाएंगे थिएटर. गांवों में दिखेंगे 35 रूपए में फिल्म !

    हफ्य्ते के आखिर में आप के पास कोई काम न हो, तो आप क्या करेंगे ? शायद आप अपने पास के सिनेमा हॉल में जाएंगे और फिल्म देखेंगे, है न ? एक ऐसे देश में जहां लोग फिल्मों से खूब ज़बरदस्त प्यार करते हैं और अमिताभ बच्चन, रजनीकांत जैसे एक्टर्स को भगवन के बराबर का दर्जा देते हैं।।। फिल्मों से दूर रह पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के दूरदराज इलाकों के गांवों में लोग एंटरटेनमेंट के लिए क्या करते हैं ? उनके पास थिएटर और इन्टरनेट नहीं होते। दंगल, पैडमैन और जाने कितनी ही ऐसी फ़िल्में हैं जिनमें बहुत अच्छे मेसेज होते हैं और गांव वालों की जिंदगी सुधारने में इनका योगदान हो सकता है। लेकिन सिनेमा हॉल न होने की वजह से ये लोग फ़िल्में नहीं देख पाते। 

     -

    इस बात का एक हल निकाला है बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक ने। सतीश ने ‘मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर’ की शुरुआत की है। सतीश ट्रकों को थिएटर में कन्वर्ट कर रहे है ताकि ये ट्रक देशभर में ट्रेवल में कर सकें और गांवों के लोग 35 से 75 रूपए में फिल्म देख सकें। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार कोई पैसा नहीं दे रही है। लेकिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। हर थिएटर ट्रक का नाम किसी पॉपुलर फिल्म जैसे ‘शहंशाह’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘डॉन’ और ‘बाहुबली’ के नाम पर रखा जाएगा।