चीन में एक बार फिर दहाड़े आमिर खान, सिर्फ 4 दिन में कमाए 200 करोड़ !

    चीन में एक बार फिर दहाड़े आमिर खान, सिर्फ 4 दिन में कमाए 200 करोड़ !

    आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने अपने पहले ही हफ्ते से चीन के बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिनों में इस फिल्म ने लगभग 175 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था और सोमवार के अपने चौथे दिन इस फिल्म ने 30 करोड़ का बिज़नेस किया। फिल्म ने 200 करोड़ का बिज़नेस क्रॉस कर लिया है और मात्र 4 दिन में इतनी ज़्यादा कमाई करना बहुत बड़ी बात है। ख़ास बात ये है कि आमिर की फिल्म 'दंगल' ने भी इतनी जल्दी कमाई नहीं की थी। इससे ये बात साफ़ है कि आमिर की पॉपुलैरिटी चीन के लोगों के बीच काफी है।

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि “#SecretSuperstar ने सोमवार को चीन में ज़बरदस्त कमाई की। 4 दिन में कमाए 200 करोड़। शुक्रवार $ 6.89 मिलियन, शनिवार $ 10.54 मिलियन, रविवार $ 9.87 मिलियन, सोमवार $ 4.97 मिलियन। टोटल : $ 32.27 मिलियन [Rs 205.99 करोड़].”

    चीन में एक बार फिर दहाड़े आमिर खान, सिर्फ 4 दिन में कमाए 200 करोड़ !

    सीक्रेट सुपरस्टार चीन के 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही चीन की जनता में उत्साह था। यहां तक कि आमिर की ही फिल्म 'पीके' के लाइफटाइम कलेक्शन को 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने तीन ही दिनों में कमा कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने 'दंगल' के बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिस तरह का प्रदर्शन ये फिल्म कर रही है इससे ये बात तो साफ़ है कि ये फिल्म आगे भी ज़बरदस्त कमाई करेगी।

    बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक मुस्लिम लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनाना चाहती है। लेकिन उसके पिता उसे ऐसा कुछ करने नहीं देते। वो लड़की चोरी चुप्पे अपना नाम सिंगिंग कम्पटीशन में लिखवा देती है और आगे यही कहानी चलती है।