‘दिलवाले’ पर प्रतिबन्ध से निराश हुए शाहरुख़ खान

    ‘दिलवाले’ पर प्रतिबन्ध से निराश हुए शाहरुख़ खान

    किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले', दिसंबर 18 को 'बाजीराव मस्तानी' के साथ रिलीज़ हुई और हालांकि 'दिलवाले' का बॉक्सऑफिस कलेक्शन, अपनी प्रतिद्वंदी फिल्म की अपेक्षा अधिक हुआ है, लेकिन शाहरुख़ इस बात से निराश हैं कि उनकी फिल्म कीस्क्रीनिग को कई सिनेमाघरों में रोक दिया गया था। इस फिल्म की कमाई शानदार रही है और शाहरुख़ मानते हैं कि उन्होंने 'असहिषुणता मुद्दे' पर जो कुछभी कहा है उसे सही तरह से प्रस्तुत नहीं किया गया है। बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने शाहरुख़ के असहिषुणता मुद्दे पर दिए बयान के कारण फिल्म केकई सिनेमाघरों में प्रदर्शन को रोक दिया गया है।

    शाहरुख़ ने बताया,"मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे माफ़ी मांगनी पड़े। अगर मैं ऐसा करता हूँ तो मैं खुद अपनी नज़रों में गिर जाऊंगा।" उन्होंने आगेकहा,"मैं यह इंकार नहीं कर सकता हूँ कि मैं व्हाट्सएप्प के सन्देश पढ़ रहा था, और इस आधार पर भी पूरे देश में गतिविधियाँ हो रही हैं, जिस कारण फिल्म को रोकागया, और उसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं प्रदान की गई। हाँ, बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस हिट रहीं हैं, मुझे यह तो नहीं पता कि कहाँ पर, लेकिन वह अच्छी रही हैं।"


    'चेन्नई एक्सप्रेस' अभिनेता ने यह भी कहा कि वह उनकी राय के गलत अर्थ निकाले जाने से निराश हैं। उन्होंने कहा,"ऐसे समय में, मुझे अफ़सोस है कि मैंने जोकुछ कहा, लोग उसे समझ नहीं सके। मेरी बात को ठीक तरह से पेश नहीं किया गया था। अगर किसी को मेरी बात से तकलीफ पहुंची हो, तो मुझे इस बात का पूरी तरहसे दुःख है। मैं सिर्फ यही चाहता हूँ कि जो लोग यह फिल्म देखना चाहते हैं, वे कृपया जाएँ और इसे देखें। उन लोगों द्वारा बहकावे में नहीं आएं जिन्होंने मेरी बात काशायद गलत अर्थ निकाला था, अतः जो कुछ भी हुआ है, मुझे उसका बहुत अफ़सोस है। मैं इस बात से बेहद दुखी हूँ।"

    ‘दिलवाले’ पर प्रतिबन्ध से निराश हुए शाहरुख़ खान

    Source: amazonaws.com