Shah Rukh Khan’s ‘Raees’ - अपनी रिलीज़ के बाद पहुँच सकती है शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' कोर्ट में !

    Shah Rukh Khan’s ‘Raees’ - अपनी रिलीज़ के बाद पहुँच सकती है शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' कोर्ट में !

    शाहरुख़ खान की फिल्म रईस ने अभी तक कई मुश्किलों का सामना किया है। कई बार पोस्टपोन होने के बाद ये फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज़ होना तय हुई है और इसका क्लैश रितिक रोशन की फिल्म 'क़ाबिल' से होने वाला है। लेकिन अभी भी फिल्म 'रईस' की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है।

    खबरों की माने तो मुश्ताक़ शेख जो कि डॉन अब्दुल लतीफ़ के बेटे हैं, ने अपनी नज़रें शाहरुख़ की 'रईस' की रिलीज़ पर टिकाई हुई हैं। माना जा रहा है कि मुश्ताक़ इस फिल्म के मेकर्स के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ करवा सकते हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ मुश्ताक़ के पिता (अब्दुल लतीफ़) की भूमिका में हैं। मुश्ताक़ का मानना है कि फिल्म 'रईस' में उनके पिता की बदनामी की जा रही है। इस साल अप्रैल में उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट में इस फिल्म पर मानहानि का केस दर्ज़ कराया था और फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने का आग्रह किया था।

    मुश्ताक़ का कहना है कि ये बात सही है कि फिल्म के बारे में उन्हें बताया उनके परिवार से सहमति ली गयी थी। लेकिन उन्हें ये नहीं बताया गया था की इस फिल्म में उनके पिता को एक वेश्यालय चलाने वाले और औरतों की मदद से शराब का व्यापार करने वाले के रूप में दिखाया जायेगा। इसके अलावा ये बात भी सामने आयी है कि डॉन लतीफ़ की पत्नी जिनका किरदार माहिरा खान निभा रही हैं, कभी भी उनके शराब के बिज़नस में उनकी साथी नहीं थीं।

    इसी के साथ कुछ और कारण हैं जिनकी वजह से लतीफ़ के परिवारवाले इस फिल्म से खुश नहीं है और कानूनी कदम उठाने के लिए फिल्म के रिलीज़ होना का इंतज़ार कर रहे हैं।