अपने बच्चों की तरफ शाहिद कपूर के इस रवैये के लिए मीरा राजपूत देती हैं ये नसीहत !

    अपने बच्चों की तरफ शाहिद कपूर के इस रवैये के लिए मीरा राजपूत देती हैं ये नसीहत !

    बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का कहना है कि बच्चों के मामले में उनकी सोच उनकी पत्नी मीरा राजपूत से बिल्कुल अलग है। उनके अनुसार, जब उनके दोनों बच्चों की बात आती है तो मीरा उनसे थोड़ा शांत होने के लिए कहती हैं, वहीं उन्हें लगता है कि मीरा बहुत ज्यादा कैजुअल हैं। शाहिद चैट शो ‘फेमसली फिल्मफेयर सीजन 2’ के आने वाले एपिसोड में अपनी वैवाहिक जिंदगी, पैरेंटिंग और अपने फिल्मी करियर के बारे में खुल करते नज़र आयेंगे। यह एपिसोड 'कलर्स इनफिनिटी', 'कलर्स इनफिनिटी एचडी', 'वूट' और 'जियो' पर रविवार को टेलीकास्ट होगा।

    बच्चों के लिए रक्षात्मक रुख के पीछे उनके माता-पिता के अलगाव की संभावना पर शाहिद ने कहा, 'मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मैं कुछ जुनूनी और रक्षात्मक हूं और इसीलिए मुझे थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। मैंने उन्हें बोला कि वह बहुत कैजुअल हैं। इसके बाद भी हम कोशिश करते हैं और बीच का रास्ता निकालते हैं, जो मेरे हिसाब से हमारे बच्चों के लिए ठीक है। आपको दोनों प्रकार के परिजनों की जरूरत होती है।'

    अपने बच्चों की तरफ शाहिद कपूर के इस रवैये के लिए मीरा राजपूत देती हैं ये नसीहत !

    शाहिद कपूर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, जब बच्चों के पालन-पोषण की बात आती है तब मेरे और मीरा के तरीके अलग-अलग होते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मीरा का अप्रोच थोड़ा कैजुअल होता है वहीं वो मुझसे रिलैक्स होने के लिए कहती है। उन्होंने कहा, 'अगर दोनों ही जुनूनी या दोनों ही लापरवाह होंगे तो मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा। इसलिए आपको संतुलन बनाना होगा।'

    शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी। उनकी एक बेटी मीशा और बेटा जेन है। शाहिद ने जब मीरा से शादी की थी तब उनकी उम्र 34 साल थी और मीरा उस समय सिर्फ 21 साल की थीं। उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद दोनों ने कभी इस बात की परवाह नहीं की।

    काम की बात करें तो शाहिद कपूर फ़िलहाल अपनी नई फिल्म 'कबीर सिंह' की तैयारियों में व्यस्त हैं। ये फिल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद की हीरोइन एक्ट्रेस कियारा अडवानी होंगी।