शाहरुख़ की फिल्म 'जीरो' में अंतरिक्ष जाएगा ये किरदार, आख़िरकार सुलझी पहेली !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसम्बर को रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज़ से 2 दिन पहले शाहरुख़ ने अपनी फिल्म के एक नए किरदार को लोगों के सामने पेश किया है। और ये किरदार कोई और नहीं बल्कि एक चिम्पांज़ी है। शाहरुख़ खान ने ‘जीरो’ का एक नया पोस्टर फेसबुक पर शेयर किया जिसमें वो इस चिम्पांज़ी के साथ बैठे हैं और दोनों आसमान की तरफ ऊपर देखते हुए बातें कर रहे हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख़ ने लिखा, ‘आफ़िया, बबिता, गुड्डू, अशोक! ये पहले ही कम थे जो ये एक और आ गया!’ आपको बता दें कि ‘जीरो’ के ट्रेलर में आखिरी में एक अन्तरिक्ष यां उड़ता दिखाई देता है। ट्रेलर आने के बाद से ही सभी को ये जानने की बहुत इच्छा थी कि आखिर इस अंतरिक्ष यान में बैठकर कौन अन्तरिक्ष में जा रहा है।
लेकिन चिम्पांज़ी के सामने आने के बाद ये पहेली काफी हद तक सुलझ गई है। फिल्म की प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब ‘जीरो’ के डायरेक्टर आनंद एल राय से पूछा गया कि फिल्म में उनका पसंदीदा किरदार कौन है ? तो उन्होंने इशारे में कहा था कि ‘जो रॉकेट उड़ाता है’ वो उनका पसंदीदा किरदार है और वो सबसे आज्ञाकारी भी था। उसे जो कहा जाता था, वो वही करता था।
Sach kab tak chhup sakta hain. Jaaniye abhi 😜 @iamsrk#KatrinaKaif@aanandlrai@RedChilliesEnt@cypplOfficial#ZeroKaSachpic.twitter.com/hrYcC7wo5b
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 5, 2018
चिम्पांज़ी को अगर आनंद की बात से जोड़कर देखा जाए तो ऐसा लगता है कि ये चिम्पांज़ी ही अन्तरिक्ष में जाने वाला है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें