दावोस में शाहरुख़ खान को मिला ये स्पेशल अवार्ड !

    दावोस में शाहरुख़ खान को मिला ये स्पेशल अवार्ड !

    स्विट्ज़रलैंड के ‘दावोस’ में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार दावोस में इंडिया के जलवे अलग ही नज़र आ रहे हैं। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी जी ने दुनिया भर की सबसे बड़ी कम्पनियों को भारत के प्रति उत्सुक बना रखा है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपने अंदाज़ से लोगों को दीवाना बना रखा है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान को दावोस में एक स्पेशल सम्मान दिया गया है। 

    दावोस में शाहरुख़ खान को मिला ये स्पेशल अवार्ड !

    शाहरुख़ को मानव अधिकार की जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम का ‘द क्रिस्टल अवार्ड’ दिया गया है। शाहरुख़ खान दुनिया भर में बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा पहचाने वाले एक्टर हैं। शाहरुख़ एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन चलाते हैं जो एसिड-अटैक की शिकार महिलाओं को मेडिकल सुविधा, कानूनी सहायता और रोज़गार के लिए ट्रेनिंग और मदद मुहैया कराती है। 

    दावोस में शाहरुख़ खान को मिला ये स्पेशल अवार्ड !

    अपनी अवार्ड स्पीच में शाहरुख़ ने कहा, ‘हम शक्तिशाली लोगों को नाम, जाति, नस्ल और रंग के सारे बैरियर तोड़ने होंगे। ये मुझे इन खूबसूरत महिलाओं ने सिखाया जो एसिड अटैक का शिकार हुई हैं’ शाहरुख़ के अलावा ये अवार्ड ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस केट ब्लैंकेट और ब्रिटिश गायक जॉन एल्टन को दिया गया है। ‘द क्रिस्टल अवार्ड’ दुनिया के उन चुनिन्दा कलाकारों को दिया जाता है जो समाज में किसी सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं।