शाहरुख़ खान ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को उनके सपने पूरे करने के लिए इस अंदाज़ में कहा शुक्रिया !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान का फ़िल्मी करियर बेशक थोड़ा डामाडोल हो लेकिन उनकी दोस्ती आज भी बरक़रार है। शाहरुख़ ने बॉलीवुड के दो बड़े फिल्ममेकर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के साथ कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। साथ ही जिनका इनका प्रोफेशनल रिश्ता है उससे कई अच्छे ये दोस्त हैं। अब शाहरुख़ ने अपनी दोस्ती याद करते हुए आज सुबह सुबह करण और अदि के लिए एक खूबसूरत मैसेज ट्वीट किया।
शाहरुख़ ने अदि और करण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘सपने देखने वाले अच्छे होते हैं। लेकिन अगर उन सपनों को सही डायरेक्शन ना मिले तो उनका कोई मतलब नहीं रह जाता। इन दोनों ने मेरे सारे सपने पूरे किए। आदि और करण, ये मैंने आपके साथ इसलिए शेयर किया, क्योंकि सपने देखने से ज्यादा जरूरी उन सपनों को पूरा करने वाले होते हैं’। यहां शाहरुख़ ने अपने सपने पूरे होने का क्रेडिट करण और अदि को दिया।
Dreamers r good. But if those dreams r not given a direction they mean nothing.These 2 fulfilled every dream I had,over & above every dream they had for themselves.Adi & Karan. Y share this with all? Cos u should know, more important than ur dreams r those who fulfil them for u pic.twitter.com/RzsMRYUMet
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 2, 2019
बता दें, शाहरुख़ ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे’ आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में दी। तो वहीं करण जौहर के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ ‘माय नेम इज खान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद फिलहाल शाहरुख़ अपने रुके हुए करियर पर काम कर रहे हैं और एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें