‘बजरंगी भाईजान’ को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ, प्रदर्शनकारियों को दी देखने की नसीहत

    ‘बजरंगी भाईजान’ को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ, प्रदर्शनकारियों को दी देखने की नसीहत

    सलमान खान की अगली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में फंसती नज़र आ रही है एक तरफ जहाँ सलमान खान के लाखों चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ कई धार्मिक संस्थानों ने फिल्म के नाम एवं विषय को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई हैअभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने सलमान खान का बचाव करते हुए उनके विरोधियों से ‘बजरंगी भाईजान’ देखने की अपील की है

    भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद ने कहा, “मेरा प्रदर्शनकारियों से विनम्र निवेदन है कि उन्हें फिल्म देखने से पहले इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं नहीं देनी चाहिए सलमान और मैं बहुत ही अच्छे पारिवारिक मित्र हैं और  जब मैंने ही फिल्म नहीं देखी तो वो ये दावा कैसे कर सकते हैं अगर फिल्म में कोई गड़बड़ी होती तो सेंसर बोर्ड, जो की सरकारी संस्था है, इसे अनुमति ही नहीं देती।”

    61 साल के इस अभिनेता ने न्याय संगत रहने की अपील करते हुए फिल्म की तारीफ में कहा, ‘’जहाँ तक मैं जानता हूँ, ‘बजरंगी भाईजान’ एक कमर्शियल फिल्म होने के साथ ही साफ़ सुथरी फिल्म है मुझे कहा गया है कि ये हालिया समय की सबसे सेक्युलर फिल्म है’’ बिहारी बाबू ने हमारे देश के विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कहा, ‘’प्रजातंत्र पर भीड़तंत्र को आज के समय में ज्यादा वरीयता दी जा रही है’’

    ‘बजरंगी भाईजान’ को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ, प्रदर्शनकारियों को दी देखने की नसीहत