'ठाकरे' फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और शिवसेना में ठनी !

    'ठाकरे' फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और शिवसेना में ठनी !

    शिव सेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म सेंसर बोर्ड के पंगे में फंस गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘ठाकरे’ से 4 डायलॉग और 3 सीन हटाने को कहा है। ये सीन और डायलॉग कथित रूप से, बाबरी मस्जिद काण्ड पर हैं और दक्षिण भारतीय लोगों पर कमेन्ट करते हैं। आपको बता दें कि बालासाहब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हुआ था। 

    इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बालासाहब की भूमिका में हैं। शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ‘ठाकरे’ के प्रोड्यूसर हैं। संजय ने मीडिया को बताया, ‘इस फिल्म में कोई कट नहीं लगेंगे। ये उनके (बालासाहब के) जीवन पर कोई काल्पनिक कहानी नहीं है। ये एक सच्ची कहानी है और उनके जीवन पर है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म में ये असली बालासाहब ठाकरे हैं। उन्हें तब भी कोई नहीं रोक सका था और अब भी कोई नहीं रोक पाएगा।’