अज़ान पर बवाल के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया अपना सिर !

    अज़ान पर बवाल के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया अपना सिर !

    सोमवार सुबह अज़ान को लेकर किये ट्वीट से विवादों में घिरे सोनू ने फतवा जारी होने पर नाराज़गी जताते हुए अपना सिर मुंडवा लिया है। इस मुद्दे पर अपनी सफाई देने के लिए सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जहां उन्होंने सिर मुंडवा कर सभी को चौंका दिया है। वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड कॉउंसिल के उपाध्यक्ष सयैद साह अतेफ अली अल कादरी ने एलान किया था कि जो भी व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंड़वायेगा, पुराने जूतों की माला पहनकर पुरे देश में घुमायेगा वो उसे 10 लाख रुपये इनाम में देंगे।


    इसके बाद सोनू ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया और कहा 'आइये और मेरा सिर मुंडवा दीजिये'


    सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने उस ट्वीट पर सफाई दी जिस पर इतना बवाल बचा था।  सोनू ने कहा 'मैं किसी भी धर्म का विरोधी नहीं हूं, मैं सभी धर्मों को मानता हूं। मैंने अज़ान पर नहीं लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया है।


    आगे सोनू ने कहा, चाहे मंदिर हो मस्जिद हो या गुरुद्वारा हो वहां पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

    आपको बता दें, ये पूरा विवाद सोमवार सुबह सोनू के अज़ान पर किये एक ट्वीट से शुरू हुआ। जिसमें सोनू ने अज़ान को शोर बताया था। इसके बाद कई लोग सोनू के समर्थन में सामने आये हैं। ट्विटर पर सोनू ट्रेंड कर रहे हैं। हैशटैग आई सपोर्ट सोनू निगम (#Isupportsonunigam) भी ट्रेंड कर रहा है।