बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन !

    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन !

    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की शनिवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। श्रीदेवी के देवर, एक्टर संजय कपूर ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘हां, ये सच है कि श्रीदेवी का निधन हो गया है। मैं अभी यहां पहुंचा हूं, मैं दुबई में था और अब वापिस दुबई जा रहा हूं। यह रात को 11:00 से 11:30 के बीच हुआ। इससे ज़्यादा मुझे कुछ और जानकारी नहीं है।’ 

    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन !

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी मृत्यु के समय आपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी ख़ुशी के साथ थीं। ये लोग मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई में पूरे कपूर परिवार के साथ थे। श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। उन्होंने हिंदी फिल्मों में आने से पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 4 साल की उम्र से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। 

    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन !

    बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म ‘जूली’ से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा। 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म ‘मून्द्रू मुदिछु’ में अपना पहला एडल्ट किरदार निभाया। 2013 में भारत सरकार ने श्रीदेवी को ‘पद्म श्री’ सम्मान से नवाज़ा था। श्रीदेवी को उनकी फिल्मों सदमा, चांदनी, हिम्मतवाला, चालबाज़, मिस्टर इंडिया, नगीना, मवाली, तोहफा और गुमराह के लिए याद किया जाता है।