फिल्म स्त्री की सफलता के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म में नज़र आयेंगे राजकुमार राव !
पिछले पिछले दो सालों में बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का काफी बोल बाला रहा है और फिल्म गोलमाल अगेन और स्त्री इस बात का बढ़िया उदाहरण हैं। इस साल आई फिल्म स्त्री को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इस फिल्म के एक्टर राजकुमार राव और प्रोड्यूसर दिनेश विजन एक बार फिर साथ मिलकर एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस हॉरर फिल्म को फुकरे के डायरेक्टर मृग्दीप सिंह लाम्बा बनायेंगे और इसमें राजकुमार के साथ फुकरे के एक्टर वरुण शर्मा होंगे। वरुण ने ये खबर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'ये एक भयानक कॉमिकल राइड होने वाली है। मैंने इस सफ़र के शुरू होने का इंतज़ार नहीं कर सकता।'
This one’s gonna Be one of a horrifying Comical ride!! Can’t wait to get started!! ?❤️??@RajkummarRao @maddockfilms #dineshvijan @MrigLamba pic.twitter.com/ciP1kq3trO
— Varun Sharma (@varunsharma90) December 17, 2018
स्टारकास्ट और टेक्निकल क्रू को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है। ये फिल्म वरुण और डायरेक्टर मृग्दीप की, फुकरे फ्रैंचाइज़ी के बाद, साथ में तीसरी फिल्म होगी।
बता दें कि राजकुमार राव मेंटल है क्या, इस लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मेड इन चाइना आदि जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।