सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान की सभी अदालती कार्रवाई पर लगाई रोक, इस दिन होगा फैसला !

    सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान की सभी अदालती कार्रवाई पर लगाई रोक, इस दिन होगा फैसला !

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोर्ट से एक और मामले में राहत मिल गई है। कथित तौर पर वाल्मिकी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सलमान को यह राहत मिली है। देश की विभिन्न अदालतों में उनके खिलाफ 6 मामले चल रहे थे, जिनपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। केस की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। कोर्ट सुनवाई के बाद फैसला लेगा कि सलमान के खिलाफ वाल्मिकी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए या नहीं।

    सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज FIR रद्द करने की मांग की थी। सलमान की ओर से दर्ज याचिका में ये भी मांग थी कि सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत या एफआईआर दर्ज न किया जाए। वाल्मीकि समाज का कहना था कि सलमान के पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से उनके समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।