सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनिंग सेशन दिखेंगे "टिल आई गेट इट राइट" में
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: HT Syndication
पिछले चार महीनों से सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक फिल्म "एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वो इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट कप्तान के ही स्टाइल में नज़र आएंगे। अब ताज़ा खबर यह है कि ये एक्टर अपनी छह हफ़्तों की ट्रैनिंग को एक वीडियो जिसका नाम होगा "टिल आई गेट इट राइट" के जरिए दिखाएंगे।
इस वीडियो के ज़रिये उनका भरे पूरे कप्तान में ढलना देखा जा सकेगा। "ये सिर्फ शारीरिक बदलाव नहीं है बल्कि मानसिक बदलाव भी है। मैं इसमें ऐसी चीज़े कर रहा हूँ जो मैने खुद भी कभी करने का नहीं सोचा था। मैं फिटनेस से जुड़ी कई किताबें पढ़ रहा हूँ, काफी वीडियो देख रहा हूँ और रोज़ कुछ नया कर रहा हूँ", डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी! के इस एक्टर ने बताया।
प्रवीण नायर सुशांत के फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने बताया की ये सेशन कुछ वैसे ही है जैसे सुशांत ने 2013 में दोस्ती पर बनी
फिल्म "काई पो चे" के लिए किये थे जिसमे वो एक क्रिकेट के दीवाने टीनेजर बने थे। इस वीडियो के चार हिस्सें हैं। "पहले हफ्ते में तंदरुस्त सुशांत वज़न कम करते नज़र आएंगे। दूसरे हफ्ते में उन्होंने बैले सीखा है। अभी हमें तीसरे और चौथे हफ्ते की शूटिंग करना बाकी है। वीडियो के अंत में आप उन्हें शानदार एब्स में देखेंगे," प्रवीण ने बताया।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें