शुरू हुई सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म 'चंदा मामा दूर के' की शूटिंग !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Surabhi Shukla
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों नासा की सैर कर रहे हैं। सुशांत ऐसे एक्टर हैं, जिनके हिस्से में अब तक कुछ ही फिल्में और बहुत कम हिट्स आई हैं। फ़िलहाल सुशांत इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म 'चंदा मामा दूर के' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक एस्ट्रोनॉट यानी अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाएंगे और ऐसा पहली बार होगा जब फ़िल्मी दुनिया में कोई स्टार एस्ट्रोनॉट बनेगा। अपनी इस फ़िल्म के लिए सुशांत नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) में कड़ी ट्रेनिंग ले रह हैं।
Sushant Singh Rajput to undergo special training at NASA's Space & Rocket Center... Enacts the part of an astronaut in #ChandaMamaDoorKe... pic.twitter.com/W4b9BYELCE
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2017
अपने रोल की तैयारी करते हुए सुशांत की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म भारत की पहली स्पेस साइंस फिक्शन फिल्म होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर संजय पिछले सात सालों से काम कर रहे हैं।
फिल्म में सुशाांत भारत के एक ऐसे अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में है, जिसका मिशन चांद पर लैंड करना है। फिल्म में सुशांत के साथ एक्टर आर माधवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएंगे। भारत की इस पहली स्पेस एडवेंचर फिल्म के लिए हॉलीवुड के जाने माने विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। जानकारों की माने तो ये फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें