ऋतिक रोशन को जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने उनके गाने पर किया ज़बरदस्त डांस, देखें वीडियो !
आज हम सभी के फेवरेट ऋतिक रोशन का जन्मदिन है और फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के उनके दोस्त और को-स्टार्स ने भी उन्हें जन्मदिन की खूब सारी बधाईयां दी हैं। हम सभी की तरह एक्टर टाइगर श्रॉफ भी ऋतिक के बड़े फैन हैं और उन्होंने भी अपने गुरु को जन्मदिन पर विश किया है। क्योंकि टाइगर एक बढ़िया डांसर हैं तो उनका तरीका थोड़ा सा अलग है।
टाइगर ने ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है के फेमस गाने एक पल का जीना पर डांस कर विडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर इस विडियो को पोस्ट करके ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। टाइगर ने इस पोस्ट में लिखा, 'मैं अपनी प्रेरणा के साथ काम करके खुद को सौभग्यशाली मान रहा हूँ। इस दुनिया में आने और हम सभी को प्रेरित करने और दिशा दिखाने के लिए शुक्रिया।'
बता दें कि ऋतिक और टाइगर साथ में यशराज की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी होंगी।