अजय की फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई !
अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म के जैसी है, लेकिन इसके एंटरटेनिंग होने की वजह से जनता इसे खूब पसंद कर रही है। फिल्म में अजय के साथ जॉनी लीवर, अरशद वारसी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी हैं। इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन आ चुके हैं और इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन बड़ी कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 16.50 करोड़ रूपये का बिज़नस किया है। माना जा रहा है कि इसकी कमाई वीकेंड पर और बढ़िया होगी।
बता दें कि टोटल धमाल एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी कुछ लोगों के पैसों के पीछे भागने पर आधारित है। इस फिल्म को डायरेक्टर इन्दर कुमार ने बनाया है।
Updated: February 23, 2019 07:29 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News