विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए 200 करोड़, उपराष्ट्रपति ने भी की तारीफ़ !

    विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए 200 करोड़, उपराष्ट्रपति ने भी की तारीफ़ !

    विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज़ के बाद से बॉक्स-ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। ‘उरी’ ने ट्रेड पंडितों के सारे गणित को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई कर डाली है।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी तक भारत में इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 200 करोड़ (160।78 करोड़ नेट) की है। जब की भारत के बाहर इस फिल्म की कमाई 23 करोड़ है। कुल मिलाकर ‘उरी’ की ग्रॉस कमाई का आंकड़ा 223।97 करोड़ हो गया है।

    फिल्म की रिलीज़ को ये चौथा हफ्ता है और अभी तक ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों के साथ ये फिल्म देखी और इसकी खूब तारीफ़ की।

    इससे पहले कुम्भ मेले में हुई उत्तरप्रदेश कैबिनेट की बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की थी।