क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक में काम करेंगे विक्की कौशल !

    क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक में काम करेंगे विक्की कौशल !

    विक्की कौशल के लिए साल 2018 ज़बरदस्त रहा था और अब 2019 की शुरुआत उन्होंने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से की, जो कि अभी तक की सबसे ज्यादा सफल फिल्म है। इस समय विक्की के पास फिल्मों के ऑफर्स की भरमार है और अब खबर है कि विक्की कौशल, फिल्म पिकू के डायरेक्टर शूजित सिरकार के साथ क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक में काम कर रहे हैं।

    दीपिका पादुकोण, इरफ़ान खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पिकू हिट हुई थी और इसे शूजित ने बनाया था। विक्की, शूजित की इस फिल्म में क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभायेंगे, जिन्होंने 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ब्रिटिश इंडिया के पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डवयर को मारा था। विक्की को इस फिल्म में लेने की बात पर शूजित ने कहा, 'अगर आप विक्की के ट्रैक रिकॉर्ड की तरफ नज़र डालें तो आप देखेंगे कि वे कुछ बड़े कदम उठा रहे हैं और बढ़िया चीजों का चुनाव कर रहे हैं। मैं एक ऐसे एक्टर को लेना चाहता था जो इस फिल्म को अपना सबकुछ दे। साथ ही विक्की पंजाबी मुंडा है और मेरी फिल्म एक पंजाबी आदमी की कहानी है। तो बहुत सारे कारणों की वजह से वो मेरी इकलौती पसंद बने।'

    विक्की भी शूजित के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। विक्की हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे। इस बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, 'मेरे लिए उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने हमेशा से उनके कहानी सुनाने के तरीके का फैन रहा हूँ। जिस तरह से वे उधम सिंह और दुनिया को देख रहे हैं वो अद्भुत होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है। मेरे लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूँ। असल में इस बात पर पूरी तरह विश्वास करने में मुझे समय लगेगा।'

    बता दें कि विक्की फ़िलहाल भूमि पेड्नेकर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और साथ ही वे करण जौहर की फिल्म तख़्त में भी काम कर रहे हैं।