ऑस्कर 2019 में भारत की तरफ से भेजी जाएगी असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' !

    ऑस्कर 2019 में भारत की तरफ से भेजी जाएगी असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' !

    रीमा दास की असमिया भाषा की फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को भारत की तरफ से 2019 के ऑस्कर में भेजा गया है। इस साल भारत के नेशनल फिल्म अवार्ड्स में ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को ‘बेस्ट फ़ीचर फिल्म’ के अवार्ड से नवाज़ा गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म को ऑस्कर 2019 में ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ की केटेगरी में रखा जाएगा। फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने 22 सितम्बर 2018, शनिवार की सुबह ये घोषणा की। इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने के लिए ‘राज़ी’ ‘हिचकी’ ‘ऑक्टोबर’ ‘मंटो’ और ‘लव सोनिया’ जैसी कई फिल्मों का नाम सामने आ रहा था। 

    लेकिन शनिवार सुबह इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने ‘विलेज रॉकस्टार्स’ के नाम की घोषणा की। फिल्म सेलेक्ट करने वली ज्यूरी के मेम्बर अनंत महादेवन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘विलेज रॉकस्टार्स’ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से सबसे करीबी भारतीय फिल्म है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजते हुए हमें काफी गर्व हो रहा है।’