प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर EC ने लगाई रोक, चुनाव तक नहीं हो पायेगी रिलीज़ !

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर EC ने लगाई रोक, चुनाव तक नहीं हो पायेगी रिलीज़ !

    चुनाव आयोग ने एक्टर विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगा दी है। ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित है, जिसे चुनाव के आखिरी दिन तक रोक दिया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि किसी भी राजनीतिक इकाई या उससे जुड़े व्यक्ति के सियासी उदृेश्य को पूरा करने वाली और चुनाव पर असर डालने की क्षमता रखने वाली बायोपिक को सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए।

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस द्वारा फाइल की गयी पेटीशन को ख़ारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए फैसले में फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था। कई पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर EC ने लगाई रोक, चुनाव तक नहीं हो पायेगी रिलीज़ !

    एक्टर विवेक ओएब्रोई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए ट्विट्टर पर लिखा था, 'आपकी दुआओं, सपोर्ट और प्यार के साथ, आज हमने माननीय सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल की है। आप सभी और भारतीय न्यायिक व्यवस्था का हमारा विश्वास लोकतंत्र में दोबारा स्थापित करने के लिए शुक्रिया।'

    बता दें कि फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी में विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसे उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं।